सलमान खान ने मुझे कोई बंगला गिफ्ट नहीं किया

सोशल मीडिया पर कई दिनों से खबर चल रही थी कि सलमान खान ने बिपाशा बसु को उनकी शादी पर 10 करोड़ का
बंगला गिफ्ट किया हैं. बिपाशा बसु इस बात को लेकर काफी नाराज हैं और उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में अपना गुस्सा भी जाहिर किया.

इस अफवाह पर बिपाशा बसु ने ट्विटर पर गुस्सा निकालते हुए लिखा- ”इससे बड़ी बकवास मैंने आज तक नहीं पढ़ी.. मैं ऐसी गिफ्ट किसी से भी क्यों लूंगी?….”

बिपाशा बसु की शादी में सलमान खान भी शामिल हुए थे और उन्होंने काफी समय गुज़ारा था. बिपाशा के साथ सलमान खान की कई क्यूट तस्वीरें भी वायरल भी हुई थीं। यहां तक की बिपाशा ने भी मीडिया से कहा था कि सलमान मेरी शादी में आए.. मेरा ख्वाब पूरा हो गया.

विज्ञापन