बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ नई जगह शिफ्ट होने का फैसला किया हैं.
मुंबई में दरिया किनारे पर सलमान का ये घर यक़ीनन उनके बेहद करीब है लेकिन अब उन्होंने अपने इस घर को छोड़ने का फैसला करते हुए बांद्रा के लिंकिंग रोड पर एक छोटी सी बिल्डिंग ख़रीदी है जिसका नाम है ‘लिटिल स्टार’ हैं.
इस बिल्डिंग में फिलहाल रीडेवलपमेंट का काम चल रहा है. जैसे ही काम ख़त्म होगा है वहां इंटीरियर डेकोरेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा और सलमान वहां रहने चले जायेंगे.
सलमान खान के साथ इस नए घर में उनकी माँ सलमा खान, हेलेन और पिता सलीम खान भी शिफ्ट होंगे. खबर है की इउलिया भी सलमान के साथ इसी घर में रहेंगी.
Loading...
विज्ञापन