बॉलीवुड लेखक और अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को अचानक आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी याद आ रहे हैं.
सलीम खान ने आज ओवैसी द्वारा सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ के विरोध को लेकर सालों बाद आज ट्वीट कर कहा कि ओवैसी मुसलमानो के स्वयंभू नेता हैं. वउन्हें जब भी मोदी पर गुस्सा आता हैं वे सलमान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं.
Owaisi is upset with Modiji and abuses Salman. Owaisi a self proclaimed leader of Muslims. God help the Muslims
— Salim Khan (@luvsalimkhan) October 15, 2016
उन्होने आगे कहा कि मोदीजी के न्योते पर सलमान काइट फेस्टिवल में पतंग उड़ाने गए थे, जिसके बाद ओवैसी और उनके समर्थकों ने कहा था कि इस हराम के पिल्ले की पिक्चर बायकॉट करो. वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मुसलमानों के लिए करते हैं.
on invitation of Modiji to fly Kites. I had advised him to go. Owaisi got some of his followers together and said Ïss Haram ke pille ki
— Salim Khan (@luvsalimkhan) October 15, 2016
Picture boycott karo" This is the language he uses for Muslims. I wanted to react and retaliate then but couldnt stoop to his level.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) October 15, 2016
गौरतलब रहें कि सलमान खान 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी को समर्थन देने के लिए गुजरात में चल रहे काइट फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जिसके बाद ओवैसी ने सलमान की फिल्म ‘जय हो’ को न देखने की अपील की थी.