बेवजह सलीम खान को याद आ रहे ओवैसी, कहा – ‘मोदी का गुस्सा सलमान पर निकालते हैं ओवैसी’

salim

बॉलीवुड लेखक और अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को अचानक आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी याद आ रहे हैं.

सलीम खान ने आज ओवैसी द्वारा सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ के विरोध को लेकर सालों बाद आज ट्वीट कर कहा कि ओवैसी मुसलमानो के स्वयंभू नेता हैं. वउन्हें जब भी मोदी पर गुस्सा आता हैं वे सलमान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं.

उन्होने आगे कहा कि मोदीजी के न्योते पर सलमान काइट फेस्टिवल में पतंग उड़ाने गए थे, जिसके बाद ओवैसी और उनके समर्थकों ने कहा था कि इस हराम के पिल्ले की पिक्चर बायकॉट करो. वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मुसलमानों के लिए करते हैं.

गौरतलब रहें कि सलमान खान 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी को समर्थन देने के लिए गुजरात में चल रहे काइट फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जिसके बाद ओवैसी ने सलमान की फिल्म ‘जय हो’ को न देखने की अपील की थी.

विज्ञापन