बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले की आलोचना करते हुए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि अगर ढाका पर हमला करने वाले मुसलमान थे, तो वह मुसलमान नहीं हैं.
सलीन खान ने ट्वीट करके कहा कि इस्लाम हिंसा और मारकाट की इजाजत नहीं देता. सलीम खान ने कहा कि जो वाकई मुसलमान है और जिन्होंने कुरान को पढ़ा है वे ऐसा कर ही नहीं सकते. कुरान और मुहम्मद की शिक्षा जीवन में अच्छी बातें सिखाती है खून खराबा नहीं.
If they are muslims for any reason I am not.The Prophet said "killing one innocent human was equivalent to killing the humanity"
— Salim Khan (@luvsalimkhan) July 3, 2016
सलीम खान ने कहा कि ‘हमलावर मुसलमान नहीं हो सकते और अगर किसी भी तरह से वो मुसलमान के खांचे में फिट हो सकते हैं तो फिर मैं मुसलमान नहीं हूं’
To be a Muslim one has to follow the Prophet and Quran. I dont know what these people are following but they are not following Islam at all.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) July 3, 2016
सलीम खान ने इस घटना को लेकर रविवार रात ट्वीट करके कहा, “ढाका- लोगों को मारने वाले इस्लाम का अनुसरण नहीं कर रहे हैं. थोड़े-थोड़े वक्त बाद दुनियाभर में ऐसे हमलों में शामिल लोग खुद को मुस्लिम कहते हैं.”