बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर आये इस नए मेहमान का नाम ‘तैमूर अली खान’ पटौदी रखा गया हैं.
करीना की डिलीवरी आज सुबह मुंबई के कैंडी अस्पताल में हुई है. करीना की और से जारी बयान में कहा गया कि ‘हमें आप सभी को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज 20 दिसंबर को हमारे घर में हमारे बेटे तैमूर अली खान पटौदी का जन्म हुआ है. पिछले नौ महीनों में हमारा साथ देने के लिए हम मीडिया, फैंस और शुभचिंतको को धन्यवाद देना चाहते हैं. मैरी क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं.’
करीना और सैफ अली खान की ये पहली संतान हैं. 46 साल के सैफ अली खान और 36 वर्षीय करीना कपूर की शादी 2012 में हुई थी. याद रहें कि इससे पहले सैफ की शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हो चुकी है, जिससे उनके दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं.
करण जौहर ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए करीना को उनके मां बनने की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेबो को लड़का हुआ है. मैं बहुत खुश हूं.’
My Bebo had a baby boy!!!!!!! Am so so happy!!!!!!! #TaimurAliKhan ❤️❤️❤️❤️❤️
— Karan Johar (@karanjohar) December 20, 2016