बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान की शादी 2017 के अंत में होगी. इसकी जानकारी खुद सागरिका ने दी.
Loading...
इसी साल अप्रैल में दोनों की सगाई हुई थी. सागरिका ने बताया कि वह जहीर खान से इस साल के आखिर तक शादी कर लेगी.
सागरिका ने कहा, ‘हमारी शादी इस साल के आखिरी तक या फिर उससे कुछ पहले हो सकती है. हालांकि हमने कुछ दिनों को शॉर्टलिस्ट किया है, लेकिन किस तारीख को शादी करेंगे, यह अभी तय नहीं है.’
शादी के बाद काम को लेकर उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल, मैं इन दिनों अच्छा काम ढूंढ रही हूं. इसके बाद सागरिका मुंबई आकर अच्छे प्रॉजेक्ट्स पर काम करना चाहती हैं.
उन्होंने कहा, छोटा या बड़ा प्रॉजेक्ट हो, साथ ही उसका मीडियम भी मायने नहीं रखता है मैंने खुद ही एक मराठी फिल्म में काम किया है क्योंकि इससे मुझे ऐक्टर के तौर पर काफी मदद मिली.