मैड्रिड। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मंगलवार को कर घोटाले के मामले में अदालत में पेश हुए जहां स्पेन के कर अधिकारियों से समझौते के तहत वह 18.8 मिलियन यूरो (करीब एक अरब 52 करोड़ रुपए) का भारी जुर्माना चुकाने को तैयार हो गए।
रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज के साथ कोर्ट पहुंचे थे। उन्हें 23 महीने जेल की सजा तो मिली है, लेकिन अहिंसक अपराध में पहली बार दोषी पाए जाने के कारण उन्हें जेल की हवा नहीं खानी पड़ेगी।
रोनाल्डो के रियल मैड्रिड के पूर्व साथी जाबी अलोंसो भी कोर्ट पहुंचे थे। उन पर अलग टैक्स चोरी का जुर्माना लगा है। हालांकि, अलोंसो अगर दोषी साबित होते हैं, तो उन्हें पांच साल जेल में रहना पड़ेगा।
Juventus' forward Cristiano Ronaldo arrives with his Spanish girlfriend Georgina Rodriguez for his court hearing on tax evasion in Madrid.
Ronaldo is expected to be given a hefty fine despite making a deal to settle claims that he hid income pic.twitter.com/5fq56S0aDf
— AFP news agency (@AFP) January 22, 2019
बता दें कि 33 वर्षीय रोनाल्डो ने पिछले साल रियल मैड्रिड छोड़कर इटली चैंपियन युवेंटस से करार किया। रोनाल्डो रियल मैड्रिड के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 451 बार गेंद को जाली में भेदा।
रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड को लगातार तीन बार चैंपियंस लीग का खिताब दिलाने में मदद की। रियल मैड्रिड ने 2016, 2017 और 2018 में चैंपियंस लीग का खिताब जीता था। वह पुर्तगाल की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए खेलते हुए रिकॉर्ड 85 गोल किए हैं।