नई दिल्ली: अभिनेता ऋषि कपूर ट्विटर पर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की मिमिक्री को लेकर अभिनेता कीकू शारदा की गिरफ्तारी के मुद्दे पर अपने स्टाइल में ट्वीट किया है।
ऋषि कपूर ने डेरा प्रमुख की एक फोटो अपलोड करने के साथ ट्वीट किया है- इस पिक्चर को देखो! मैं एक फिल्म में इस रॉकस्टार को प्ले (रोल करना) पसंद करुंगा। देखता हूं कि मुझे कौन सलाखों के पीछे भेजता है? गो कीकू शारदा।
ऋषि कपूर का ये ट्वीट उस विवाद के बाद सामने आया है जिसमें कीकू शारदा पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के एक शो में डेरा प्रमुख की मिमिक्री करने से डेरे के अनुयायियों की भावनों को आहत करने का आरोप लगा था। कीकू शारदा के समर्थन में सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, ट्विंकल खन्ना, फारह खान, कपिल शर्मा, रणवीर शोरी भी बयान दे चुके हैं। साभार: न्यूज़ 24