हमेशा विवादों में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने दिल्ली में बुक लॉन्चिंग इवेंट के दौरान पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया.
अपने दिवंगत पिता पर लिखी किताब ‘राज कपूर’ की बुक लॉन्चिंग के वक्त उन्होंने कुछ पत्रकारों के मौजूदगी पर आपत्ति जताई. हुआ यूँ कि जब ये तीन पत्रकार वेन्यू में प्रवेश करने वाले थे, तभी ऋषि बाथरूम से बाहर निकले और इनसे पूछा, ‘आप लोग कौन?’ इस पर पत्रकारों ने उन्हें अपना परिचय दिया तो उन्होंने कहा, ‘मुफ्त की दारू’. फिर ऋषि वहां से निकल गए.
Thank you Delhi for your love and respect for Raj Kapoor. pic.twitter.com/e3s8r57rft
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 14, 2017
इसके बाद ऋषि के गार्ड तीनों जर्नलिस्ट के पास गए और बोले कि आप हॉल से बाहर चले जाएं मिस्टर कपूर आपको यहां नहीं देखना चाहते. हालांकि पत्रकारों को पब्लिशर ने बुलाया था.
आप को बता दें कि यह किताब ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा ने लिखी है. जिसे राजकपूर के 93वें जन्मदिन पर लांच किया गया.