आतंकी घटनाओँ में नहीं मरते उससे ज्यादा लोग रेल दुर्घटनाओं में मर रहे: ऋचा चड्ढा

richha

richha

देश भर में हो रहे रेल हादसों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होने हर साल 1500 लोगों की जान ट्रेन हादसों में जा रही है. ये जाने आतंकी हमलों में जाने वाली जानों से भी ज्यादा है.

हाल ही में मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज हादसे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारत में जीवन सस्ता हो गया है, फिर चाहे वो गोरखपुर में बच्चों का हो या एलफिंस्टन में लोगों का। कौन दोषी है?

उन्होंने दुसरे ट्वीट में फर्जी राष्ट्रवाद को घेरते हुए कहा कि मैं नकली राष्ट्रवादी होने की तुलना में एक क्रोधित देशभक्त होना पसंद करूंगी..और चुनाव में जीत कर आए प्रतिनिधियों से अधिक मांग करती हूं, जो जनता के सेवक हैं न कि शासक।”

ध्यान रहे शुक्रवार को मुंबई के एलफिस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

विज्ञापन