देश भर में हो रहे रेल हादसों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होने हर साल 1500 लोगों की जान ट्रेन हादसों में जा रही है. ये जाने आतंकी हमलों में जाने वाली जानों से भी ज्यादा है.
हाल ही में मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज हादसे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारत में जीवन सस्ता हो गया है, फिर चाहे वो गोरखपुर में बच्चों का हो या एलफिंस्टन में लोगों का। कौन दोषी है?
We lose more ppl in local train mishaps annually in Mumbai alone,(1500) than we do to terrorism.Who is accountable?#Elphinstone
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 29, 2017
उन्होंने दुसरे ट्वीट में फर्जी राष्ट्रवाद को घेरते हुए कहा कि मैं नकली राष्ट्रवादी होने की तुलना में एक क्रोधित देशभक्त होना पसंद करूंगी..और चुनाव में जीत कर आए प्रतिनिधियों से अधिक मांग करती हूं, जो जनता के सेवक हैं न कि शासक।”
I's rather be an angry patriot than a fake nationalist…and demand more from our elected representatives,who are public servants,NOT RULERS
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 29, 2017
ध्यान रहे शुक्रवार को मुंबई के एलफिस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.