‘रईस’ के निर्देशक राहुल ढोलकिया ‘रईस’ में सुपरस्टार शाहरूख खान के नकारात्मक किरदार को लेकर कहा कि ‘रईस’ में शाहरूख के किरदार को देखकर दर्शक चौंक जाएंगे.
ढोलकिया ने कहा, ‘वह एक दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने शानदार काम किया है. वह फिल्म में शानदार नजर आये हैं. लोग उन्हें इस अवतार में देख कर चौंक जाएंगे’.
ढोलकिया ने कहा, ‘मेरे लिए यह बड़ी फिल्म है. किसी भी व्यक्ति को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होती है और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है’. ढोलकिया के अनुसार ‘रईस’ का प्रमोशन जल्द ही शुरू होगा. फिल्म में पाकिस्तान अदाकारा माहिरा खान भी अहम भूमिका में हैं.
‘परजानिया’ के निर्देशक पहली बार शाहरूख के साथ काम कर रहे हैं और बकौल ढोलकिया ‘चक दे इंडिया’ स्टार बहुत ही विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बुधवार को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थ डे इस खास मौके राहुल ढोलकिया ने शाहरुख को बधाई भी दी.