‘फ्रीडम ऑफ़ प्रेस’ करके सबकी माँ-बहन करते है ये लोग….ओये रिकॉर्ड तो नही कर रहा ना – रवीना टंडन

raveena-tandon-vulgar-speech-video-viral

रवीना टंडन का एक पुराना विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रेस के बारे अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। इस विडियो में रवीना गुस्से में प्रेस पर अपनी भड़ास निकालते दिख रही हैं। विडियो के अंत में रवीना पूछती हैं, रिकॉर्डिंग तो नहीं की है न?

इसके बाद रवीना टंडन ने ट्विटर पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग एडिट विडियो या फोटोशॉप्ड वर्जन स्टफ दिखाकर अपना टाइम वेस्ट करना चाहते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

If pple think they can show edited videos/sometimes horrible photoshopped stuf off the net,hurt us?Poor things r wasting their time energy !

विज्ञापन