…जब फारूक अब्दुल्ला ने ‘बाजीराव मस्तानी’ के गाने पर डांस में रणवीर को दी कड़ी टक्कर

ranveer-singh-vs-farooq-abdullah-in-dance-off

नई दिल्ली: एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर समारोह में अभिनेता रणवीर सिंह जब स्टेज पर पहुंचे तो माहौल में एक अलग ही रौनक छा गई। उन्हें नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के हाथों इंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पुरस्कार दिया गया।

स्टेज पर रणवीर ने जब अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के गाने पर थिरकना शुरू किया तो फारूक अब्दुल्ला भी पीछे नहीं रहे और वह भी रणवीर के साथ थिरकने लगे। मजे की बात यह रही कि 78 साल के फारूक अब्दुल्ला ने डांस में 30-वर्षीय रणवीर को बराबरी की टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

स्टेज पर रणवीर ने कहा कि अगर फारूक अब्दुल्ला करियर बदल लेते हैं, तो बॉलीवुड के बड़े सितारों भी परेशान हो सकते हैं। रणवीर ने कहा, मुझे लगता है कि यदि आप अभिनय करने लगें तो मिस्टर बच्चन भी परेशानी में पड़ सकते हैं। फारूक ने इसके जवाब में कहा, मैं एक्टर बनना पसंद करता, लेकिन अब इसके लिए अगली जिंदगी का इंतजार करना पड़ेगा।

विज्ञापन