रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ कानूनी विवाद में आ गई है. फिल्म की कहानी को लेकर एक शख्स ने 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज करया है.
मुंबई के जर्नलिस्ट जवाहर नडार ने दावा किया है कि फिल्म में रजनीकांत जिस किरदार को निभा रहे हैं वह रियल लाइफ में मेरे पिता थिरावियम नडार ही हैं. जवाहर का आरोप है फिल्म में उनके पिता के किरदार को निगेटिव दिखाया जा रहा है.
नडार ने कहा, उन्होंने अभी तक फिल्म को नहीं देखा है लेकिन उन्हें लगता है कि इस फिल्म से उनके पिता काला सेठ जिन्हें लोग गुडवाला सेठ के नाम से भी जानते थे, उनकी छवी को नुकसान पहुंच सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म को बनाने से पहले फिल्ममेकर ने उनसे परमिशन तक नहीं ली जबकि यह फिल्म सीधा उनके पिता के जीवन पर आधारित है. बता दें कि इस फिल्म को उनके दामाद धनुष, प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी अहम किरदारों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट भारी भरकम बताया जा रहा है. फिल्म सात जून को रिलीज होनी है.