राज ठाकरें की मेहनत पर फिरा पानी, PAK एक्टर फवाद खान को मिला एक और फिल्म का ऑफर

faw

उरी हमेल के बाद के बाद से पाक कलाकारों को पाकिस्तान वापस भेजने की मुहीम चलये हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरें और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरें की साड़ी मेहनत पर पानी फिर गया हैं.

फवाद खान जल्द ही एक और फिल्म में नजर आ सकते हैं. यह फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते पर आधरित होगी. नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर श्याम बेनेगल ने फवाद खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए इस  फिल्म का ऑफर का दिया हैं.

बताया जा रहा हैं कि फिल्म का टाइटल ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ होगा, जिसे हर्ष वर्धन डायरेक्ट करेंगे. फवाद म्यूजिशियन के रोल में होंगे.  इस फिल्म को हर्ष नारायण डायरेक्ट करेंगे. फवाद इस फिल्म में म्यूजिशियन का किरदार निभाएंगे.

एक वेबसाइट के मुताबिक श्याम बेनेगल ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ नाम की फिल्म दो म्यूजिशियन की कहानी है. ये दोनों म्यूजिशियन हिंदुस्तान और पाकिस्तान के दौरे पर निकलते हैं और इस सफ़र के दौरान वो खुद को और ज़िन्दगी को अलग नज़रिए से देखने लगते हैं.

विज्ञापन