पाक कलाकार को लेकर विवादों में आई फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की मुश्किलें अब खत्म हो गई हैं. शनिवार को फिल्म निर्माता करण जौहर और एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद फिल्म को रिलीज किए जाने का फैसला किया गया. इस मुलाकात के दौरान करण जौहर के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट भी मौजूद थे.
फिल्म रिलीज करने के मुद्दे पर फडणवीस की इन सभी के साथ बैठक हुई जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि फिल्म को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के शुरू होने से पहले शहिदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
इसके अलावा प्रोड्यूसर गिल्ड ने सीएम और राज ठाकरे को आश्वासन दिया की आने वाले समय में पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्म में रोल नहीं दिया जाएगा.
विज्ञापन