बॉलिवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी को राष्ट्रगान गाते देखना चाहता हूं. ताकि ये तो पता लगे कि उन्हें राष्ट्रगान भी याद हैं या नहीं.
वडोदरा में मोटिवेशनल लेक्चर के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे राहुल के भारतीय होने पर कोई शक नहीं है. लेकिन फिर भी मैं उन्हें राष्ट्र गान गाते हुए सुनना चाहता हूं. मैं ये देखना चाहता हूं कि उन्हें इसके शब्द आते हैं या नहीं.
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की भक्ति में लीन रहने वाले अनुपम खेर ने नोटबंदी के फैसले की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है और अच्छे दिन आने वाले हैं, बस थोड़ा सा इंतजार करिये.
इसके अलावा उन्होंने खुद को सच्चा देशभक्त भी बताया. उन्होंने अनाउंसर को खुद को सच्चा देशभक्त कह कर संबोधित करने को कहा.
विज्ञापन