दिल्ली में भड़की हिंसा पर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कहा कि आज इस हिंसा से साफ हो गया कि CAA का समर्थन का मतलब मुस्लिम विरोध है और इसके अलावा कुछ नहीं।”
उन्होने हिंसा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पत्थर वो फेंकते हैं, आगज़नी भी वो करते है, बंदूक़ें भी उनके हाथ में होती हैं, पुलिस भी उनके साथ में होती है। आज इनके चेहरों पे नक़ाब नहीं हैं, लेकिन जब नक़ाबपोश दंगा कर रहे थे तब भी यही लोग थे। इनका सरग़ना तब भी अमित शाह था और अब भी वही है।”
इतना तो आज साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 24, 2020
पत्थर वो फेंकते हैं ,आगज़नी भी वो करते है , बंदूक़ें भी उनके हाथ में होती हैं ,police भी उनके साथ में होती है । आज इनके चेहरों पे नक़ाब नहीं हैं ,लेकिन जब नक़ाबपोश दंगा कर रहे थे तब भी यही लोग थे। इनका सरग़ना तब भी @AmitShah था और अब भी वही है । https://t.co/18kguP1rHi
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 24, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “इतना तो आज साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं।” वहीं, एक अन्य ट्वीट में अनुराग कश्यप ने लिखा, “यह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव जीता थ ना? अभी कहां है अरविंद केजरीवाल और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या अमित शाह ने ख़रीद लिया है AAP को या खुद ही अपना ज़मीर बेच खाए हो।”
So depressing to see #DelhiBurning on a day when it should be celebrating #TrumpInIndia.
No sanity in sight.
Aman & Shanti, Dilli.
Aman & Shanti.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) February 24, 2020
This is an urgent appeal! #AamAadmiParty #AamAadmiParty DO MORE than tweet !!!!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 24, 2020
Overworked and one dead too. Folks . If we could be kind enough also to offer some condolences to the bereaved. They don’t have cushy lives and are stuck in a thankless job. Constantly under pressure. A few bad apples can spoil the cart. https://t.co/zmy8TBHOcK
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 24, 2020
वहीं बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने लिखा है- ये बड़े दुख की बात है कि दिल्ली जल रही है। तो बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने आम आदमी पार्टी से अपील करते हुए ट्वीट किया है कि ट्टीट से ज्यादा कुछ करने की जरूरत है। इसके अलावा रवीना टंडन ने लिखा, इतना संघर्ष किया और एक शहीद हो गया। दोस्तो अगर क्या हम उन बहादुरों के लिए कुछ सांत्वना व्यक्त कर सकते हैं।
Where is this hate coming from ??? a scull cap , a bearded man , either bleeding or being branded a terrorist, but I ask , who r then these ppl with the sticks ???? No beard , No scull cap yet attackers , terrorising a non threatening man , making him bleed! #lynching #hating ? https://t.co/wImnZ2DCzt
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) February 24, 2020
एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा- ये नफरत आखिर कहां से आ रही है? एक टोपी वाला आदमी, एक दाढ़ी वाला आदमी, या तो खून से लथपथ है और या आतंकवादी के तौर पर चिन्हित किया जा रहा रहा है, लेकिन मैं पूछती हूं कि फिर ये लोग कौन हैं जो लाठी लेकर खड़े हुए हैं? एक ऐसे शख्स को धमकाते हुए जो कुछ नहीं कह रहा, क्यों ये उसका खून बहा रहे हैं?
Offer condolences, offer compensation too.
Salute the brave cop who didn’t back down in the face of a gun. That red t-shirt trigger happy terrorist must be arrested ASAP. https://t.co/7RiAxc4S2j— TheRichaChadha (@RichaChadha) February 24, 2020
Syria? Delhi? Just violent people doing violent acts without even half the knowledge about what they stand for, making my city, my home unsafe ?? #DelhiBurning
— Esha Gupta (@eshagupta2811) February 24, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा- सांत्वना व्यक्त करती हूं और क्षतिपूर्ति के लिए जो कुछ हो सकता है वो करूंगी। उन जवानों को सलाम है जो बंदूक की नोंक के आगे नहीं झुके। वो लाल टीशर्ट वाला आतंकवादी जल्द से जल्द गिरफ्तार होना चाहिए। ईशा गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा- सीरिया? दिल्ली? हिंसक लोग हिंसक बर्ताव कर रहे हैं बिना इस बात की आधी भी जानकारी लिए कि वो आखिर क्या चाहते हैं। मेरे शहर और मेरे घर को ये लोग असुरक्षित बना रहे हैं।