क्‍वांट‍िको पर माफी के बाद अब प्रियंका ह‍िंदी फिल्मों पर दिए विवादित बयान से घिरी

priyanka chopra during a promotional event 2322c724 a2bb 11e7 ab18 a47b6e18222b

अमेर‍िकी टीवी सीरीज क्‍वांट‍िको में भारतीय को आतंकी के तौर पर दिखाए जाने से घिरी अभ‍िनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब भारतीय स‍िनेमा पर व‍िवाद‍ित बयान देकर फंस गई हैं।

दरअसल इंटरनेट पर एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है ज‍िसमें वो भारतीय फ‍िल्‍मों के बारे में व‍िवाद‍ित बयान देती द‍िख रही हैं। इस वीडियो में एक जर्नल‍िस्‍ट के जवाब पर प्र‍ियंका ह‍िंदी फिल्मों के बारे मे कह रही हैं कि इंड‍ियन फ‍िल्‍म्‍स इज ऑल अबाउट ह‍िप्‍स एंड बूब्‍स। प्र‍ियंका एक बार नहीं कई बार ये बयान दोहराती हैं।

https://twitter.com/HotActressFaNTC/status/1005111725073432578

बता दें कि क्‍वांट‍िको में विवादित सीन को लेकर निर्माताओं के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने भी माफी मांगी है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘क्वांटिको के विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए मैं दुखी हूं और माफी चाहती हूं। मेरा मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।’

ट्वीट में आगे लिखा गया कि यह उनका इरादा नहीं था और आगे कभी ऐसा नहीं होगा। वह ईमानदारी से माफी मांगती हैं। उन्हें गर्व है कि वह भारतीय हैं और यह कभी नहीं बदलेगा।

विज्ञापन