रातों-रात सोशल मीडिया के ज़रिये स्टार बनी प्रिय प्रकाश वारियर के गाने को लेकर मुस्लिम समाज ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए फिल्म के निर्देशक को नोटिस भेज दिया है.
गौरतबल है की रज़ा एकेडेमी ने फिल्म के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ को बैन करने हेतु पुलिस में एतराज दर्ज कराया था. एकेडेमी का कहना है की “सेंसर चीफ फिल्म के गाने को तत्काल बैन कर दिया जाए और देश में शांति बनाए रखने के लिए इस तरह के वीडियो जैसी अन्य गतिविधियों को भी जल्द से जल्द रोक उन पर पाबंदी लगाई जाए. इससे पहले इस गाने को लेकर हैदरबाद में भी पुलिस शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है”.
वहीँ इस मामले को लेकर ताज़ा जानकारी यह सामने आ रही है की पुलिस ने मामले को देखते हुए फिल्म के निर्देशक ओमर लूलू को नोटिस भेज दिया है. जिसमे कहा गया है की उनपर (फिल्म) पर जो आरोप लग रहे है उनका स्पष्टीकरण दें.
#Hyderabad police issues notice to #OruAdarLove movie director Omar Lulu, asking him to reply on the allegations he is facing. Complaint was filed against the movie for allegedly hurting muslim sentiments. pic.twitter.com/2fZt0y0OaX
— ANI (@ANI) February 19, 2018
हालांकि इस मामले में निर्देशक ओमर लुलू ने कहा है कि ‘इस गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. ये मालाबार एरिया में शादी समारोहों में गाया जाने वाला बेहद आम गीत है और इस गाने में पैगम्बर मोहम्मद (सल्ल.) के बारे में कुछ भी गलत नहीं है.’