बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं प्रियंका चोपड़ा का मन अब पाकिस्तानी फिल्म में काम करने का है।
गौरतलब है कि कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बॉलीवुड में अपना पांव जमाया है। इससे उलट प्रियंका ने किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करने की ख्वाहिश जाहिर की है। डॉन न्यूज ने उनके हवाले से लिखा है, ‘अगर मुझे मौका मिला तो मैं पाकिस्तानी फिल्म में एक्टिंग करने को लेकर बहुत खुश जाऊंगी।’
प्रियंका की हाल ही में बाजीराव मस्तानी में उनकी एक्टिंग को लेकर काफी तारीफ हो रही है। इसके अलावा अमेरिकी टेलीविजन कार्यक्रम क्वांटिको को लेकर भी वह चर्चाओं में हैं।
साभार http://www.livehindustan.com/
विज्ञापन