पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नासिर जमशेद पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया है। पाकिस्तान सुपर लीग 2016-17 के दौरान नासिर जमशेद को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया।
तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में कहा कि किसी भी क्रिकेट प्रारूप से प्रतिबंध के अलावा जमशेद भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के पांच से सात बार किए गए उल्लंघन के कारण आजीवन पाकिस्तान क्रिकेट में किसी भी प्रकार के प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने के लिए अयोग्य घोषित होने चाहिए। इस ट्रिब्य़ूनल में रिटायर्ड जस्टिस फज्ले मिरान चौहान, शाहजैब मसूद और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज आकिब जावेद थे।
Anti Corruption Case Update: Cricketer Nasir Jamshed banned for 10 years by Anti Corruption Tribunal.
Details to follow.— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 17, 2018
बता दें कि दिसंबर 2017 में जमशेद को स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक साल के लिए बैन किया गया था। पिछले साल 2017 के फरवरी में पीएसएल के दूसरे सीजन में भ्रष्टाचार के लिए राष्ट्रीय अपराध एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जमशेद फिलहाल ब्रिटेन में जमानत पर हैं।
Legal Advisor PCB, Tafazul Rizvi Media Talk about Nasir Jamshaid's Spot Fixing Case Verdicthttps://t.co/bNSjsH51Mi
— PCB Official (@TheRealPCB) August 17, 2018
28 वर्षीय नासिर जमशेद ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए दो टेस्ट और 48 वनडे मैच खेले हैं। नासिर ने वनडे में तीन शतक लगाए हैं। जमशेद ने ये तीनों ही शतक भारत के खिलाफ लगाया है।वनडे के अलावा जमशेद पाकिस्तान के लिए 18 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं।
गौरतलब है पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर इस तरह का बैन कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी शर्जील खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, शाहजैब हसन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर और सलमान बट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर बैन लग चुके हैं।