पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने रईस की कहानी और पात्रों को आपत्तिजनक करार देते हुए शाहरूख खान की ‘रईस’ को बैन कर दिया हैं. अब शाहरूख खान की ‘रईस’ पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी.
दरअसल पाकिस्तान में यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. पाकिस्तानी पत्रकार यूसरा अस्कारी ने ट्वीट कर कहा कि ‘रईस’ पाकिस्तान में दिखाने के लिए अनफिट घोषित कर दी गई है. सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में मुसलमानों की नकारात्मक छवी दिखाई गई है. फिल्म में मुसलमानों को एक अपराधी और अतंकवादी की तरह दिखाया गया है.
#Raees 'declared unfit for public exhibition across the country', say sources. #Pakistan
— Yusra Askari (@YusraSAskari) February 6, 2017
सेंसर बोर्ड के कुछ सदस्यों का मानना है कि फिल्म में मुसलमानों को नकारात्मक रुप में दिखाया गया है.’ हालांकि एक दूसरी पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट में लिखा कि फिल्म पर आखिरी फैसला लेने के लिए सेंसर बोर्ड के फुल बोर्ड की मीटिंग आज एक बार फिर होगी.
SRK playing a Shia bootlegger is bothering some members of the censor board, who think that there are several 'anti-state' scenes in #Raees. pic.twitter.com/dwBvmqEFWC
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) February 6, 2017
हाल ही में माहिरा खान ने कहा था कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर से बैन हटने का इंतजार हम बहुत दिनों से कर रहे थे. ‘रई’स बहुत बड़ी फिल्म है और पाकिस्तान में इसे बहुत लोग देखना चाहते हैं. वहीँ रितिक रोशन-यामी गौतम की फिल्म ‘काबिल’ 3 फरवरी को पाकिस्तान में रिलीज हो चुकी है.