शाहरुख खान को ट्विटर पर मिला ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से लेक्चर देने का न्योता

shahr

एक ज़माना था जब माना जाता था कि फ़िल्मों से छात्रों और उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है, लेकिन अब ज़माना बदल गया है. अब वो दौर है जब फ़िल्मकारों और कलाकारों को महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों द्वारा ख़ास लेक्चर के लिए बुलाया जाता है और ऐसा ही एक न्योता मिला है शाहरुख़ ख़ान को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से.

शाहरुख खान को अोक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल Alan Rusbridge ने वहां के छात्रों को स्पीच देने के लिए अामंत्रित किया है. खास बात ये है कि शाहरुख को यह न्‍योता वहां के प्रिंसिपल अलैन रसब्रिजर (Alan Rusbridger)ने ट्विटर पर ट्वीट करके भेजा है.

प्रिंसिपल अलैन रसब्रिजर (Alan Rusbridger) ने ट्वीट में लिखा “@iamsrk क्‍या हम आपको ऑक्सफ़ोर्ड आकर हमारे छात्रों से बात करने के लिए आकर्षित कर सकते हैं’. अब शाहरुख इस न्योते को हां कहते हैं या नहीं.. ये तो वक्त ही बताएगा.

शाहरुख खान को ट्वीट कर इनवाइट करते हुए उन्होंने लिखा:

विज्ञापन