नोटबंदी को लेकर सरकार का अच्छा कदम लेकिन आम आदमी का परेशान होना दुखद

vidya

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे फिलहाल लोगों को समस्याएं हो रही हैं. उम्मीद है कि दिसंबर तक में हालात बदलेंगे.

मुंबई में आयोजित ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा, हर कोई कह रहा है कि ये एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि इस कदम की हर ओर तारीफ हो रही है. बस इससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है जो दुखद है.

विद्या बालन स्वच्छता अभियान की ब्रांड अंबेस्डर भी हैं. उन्होंने देश में स्वच्छता को लेकर कहा कि स्वच्छता के लिए बहुत कुछ और करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘हमारे आसपास जो हो रहा है उसे महसूस करके बुरा लगता है. इस कार्य से जुड़ने का मुझे मौका मिला. आज कुछ बदला है, लेकिन लंबा रास्ता तय करना है’.

बता दें कि ये सभी बॉलीवुड स्टार ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में अमृता सिंह और सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हुई. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया था.

विज्ञापन