पिछले साल देशभर में अपनी धाक जमाने वाली फ़िल्म बाहुबली- द बिगिनिंग के प्रोड्यूसर्स के घर और ऑफिस में आयकर विभाग ने छापा मार दिया. प्रोड्यूसर्स शोभू यरलगाड्डा और प्रसाद देवीनेनी के हैदराबाद स्थित घर और दफ़्तरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके यहाँ से 500 और 1000 के करीब 60 करोड़ के नोट मिले हैं. खबर है कि हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने वितरकों से अडवांस के रूप में पैसे लिए थे, इसी के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा है. उल्लेखनीय है कि एसएस राजमौली निर्देशितसाल 2015 में आई ‘बाहुबली’ भारत की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है.
‘बाहुबली’ तेलुगु और तमिल में एक साथ रिलीज हुई थी और भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का कारोबार किया था.
तेलुगू प्रोड्यूसर-डायरेक्टर तम्मारेडी भारद्वाज ने इनकम टैक्स विभाग के इस कदम की निंदा करते हुए कहा है कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से प्रोड्यूसर को शिकार बनाया गया है. यहां तक कि इंडस्ट्री में कोई भी प्रोड्यूसर इस तरह के गैर कानूनी कार्यों में शामिल नहीं है.