बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर नवाजद्दीन सिद्दीकी सिल्वर स्क्रीन पर ऊर्दू लेखक मंटो की बायोपिक करने के बाद अब शिवसेना प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
बाल ठाकरे की बायोपिक का फर्स्ट लुक 21 दिसंबर 2017 को रिलीज़ किया गया. जिसमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को इस किरदार में इतना ढाल लिया है उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल है कि वे नवाज ही हैं.
इस फिल्म को शिवसेना नेता संजय राउत बना रहे है और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता अभिजीत पांसे निर्देशित करेंगे. राउत ने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट पर पिछले चार सालों से काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, मैंने बालासाहब के साथ बहुत समय बिताया है. मैं जानता हूं कि उनकी जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ है, जिसे बड़े स्क्रीन पर दिखाया जा सकता है वह मास लीडर थे और मैं चाहता हूं कि यह मेनस्ट्रीम पॉपुलर फिल्म बने.‘‘