अपनी बायोग्राफी ‘An Ordinary Life’ में महिलाओं के खिआफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल के चलते बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी किताब को वापस ले लिया है.
दरअसल महिला आयोग में शिकायत के बाद उन्होंने ये कदम उठाया. दरअसल, किताब के कुछ अंश में सिद्दीकी ने अपने प्रेम प्रसंगों के बारे में चर्चा की थी. उन्होंने ‘मिस लवली’ की अपनी को-स्टार निहारिका सिंह के साथ अपने प्रेम प्रसंग में बहुत ही खुलापन जाहिर किया था.
ऐसे में निहारिका ने नवाज पर मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया था. साथ ही उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड सुनीता रजवार ने भी किताब पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद विवाद को देखते हुए उन्होंने सबसे माफी मांगते हुए किताब को वापस ले लिया है.
I m apologising 2 every1 who's sentiments r hurt bcz of d chaos around my memoir #AnOrdinaryLife
I hereby regret & decide 2 withdraw my book— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 30, 2017
ध्यान रहे निहारिका सिंह और सुनीता राजवर के कड़े एतराज के बाद दिल्ली के एक अधिवक्ता गौतम गुलाटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवायी है. इस शिकायत में नवाज पर एक्ट्रेस निहारिका सिंह का शील भंग करने का आरोप लगाया गया.