नर्गिस फाखरी से कहा गया ‘मैडम ढक लीजिये, फॅमिली शो है’

Nargis Fakhri Was Asked To Cover Up Her Revealing Outfit On A Dance Reality Show!

रॉकस्टार जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी नर्गिस फाखरी को एक बहुत शर्मनाक स्थिति से गुज़ारना पड़ा. जहाँ टीवी पर प्रसारित होने वाले शो डांस प्लस-2 के दौरान उनसे अपनीं ड्रेस सही करने तथा क्लीवेज ढकने के लिए कहा गया.

नर्गिस अपनी आने वाली फिल्म बैंजों के प्रमोशन के लिए को-स्टार रितेश देशमुख के साथ शो में आई हुई थीं। ऐक्ट्रेस ने शो में एक टील ब्लू कलर का गाउन पहन रखा था जिसमें उनका क्लीवेज दिख रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस से कहा गया कि वह अपनी ड्रेस को पिन-अप कर लें जिससे उनका क्लीवेज न दिखे। शो के क्रू ने शुरुआत में नरगिस से ड्रेस कवर करने को कहा लेकिन नरगिस ने मना कर दिया।

नरगिस से कहा गया कि यह एक फैमिली शो है इसलिए वह इस तरह क्लीवेज नहीं दिखा सकती हैं। इसके बाद डायरेक्टर को हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके बाद नरगिस मान गईं और बाद में वह शो में ड्रेस पिन-अप करके आईं।

Nargis Fakhri Was Asked To Cover Up Her Revealing Outfit On A Dance Reality Show!

विज्ञापन