देश के ताजा हालातों पर खुलकर अपनी राय देने वाले फिल्म एक्टर प्रकाश राज का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हिन्दू नहीं है.
इंडिया टुडे के कार्यक्रम इंडिया टुडे कन्क्लेव साउथ में प्रकाश राज ने कहा, ‘मैं मोदी विरोधी हूं, मैं हेगड़े का विरोधी हूं, मैं अमित शाह का विरोधी हूं और मेरे मुताबिक वे लोग हिन्दू नहीं है.’ अनंत कुमार हेगड़े, जो एक धर्म को दुनिया से हटाना चाहते हैं ऐसा शख़्स हिंदू नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा, जब मोदी सरकार का कोई मंत्री किसी एक धर्म का पूरी तरह से सफाया करने की बात कहता है और प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के अध्यक्ष चुप रहते हैं तो उनके हिंदू होने पर सवाल उठाने को कैसे गलत ठहराया जा सकता है.
central minister says “nationalism and hindutva are one and mean the same”dear sir what about non Hindus…what is your agenda..#justasking pic.twitter.com/ZasHPopnFe
— Prakash Raj (@prakashraaj) December 7, 2017
ध्यान रहे बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगडे़ ने इस्लाम धर्म को आतंकवाद से जोड़ते हुए कहा था कि ‘जब तक इस दुनिया में इस्लाम है, तब तक आतंकवाद रहेगा. जब तक इस्लाम को जड़ से उखाड़ कर नहीं फेंक दिया जाता, तब तक आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता.’
Mr..minister what do you mean when you say “nationalism and hindutva”are one and mean the same …#justasking pic.twitter.com/jsrlBJIomR
— Prakash Raj (@prakashraaj) December 7, 2017
इस सबंध में प्रकाश राज ने एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा था, ‘इस मंत्री का कहना है कि इस्लाम का इस दुनिया से सफाया कर देना चाहिए, तो जब वह हिंदुत्व की बात करते हैं तो क्या उनका मतलब जीवन शैली से है. जस्ट आस्किंग’. अवॉर्ड विनिंग एक्टर आगे ये भी लिखते हैं कि आप कौन हैं … क्या आप जर्मनी के हिटलर के पुनर्जन्म हैं.