अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का पोस्टर हल ही में रिलीज किया गया। स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले जारी पोस्टर में भारत के नक्शे से छेड़छाड़ देखने को मिली है।
दरअसल, इस विवादित पोस्टर में अर्जुन ने इंग्लैंड के झंडे ‘यूनियन जैक’ के डिजाइन वाली टी-शर्ट पहनी हुई है वहीं पोस्टर के बैकग्राउंड में भारत के नक्शे को दिखाया गया है। पोस्टर में दिखाए गए भारत के नक्शे में से जम्मू-कश्मीर का अक्साई चिन वाला हिस्सा गायब है।
जब यूजर्स ने इस फिल्म का पोस्टर देखा और उनका ध्यान भारत के नक्शे पर गया तो यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि मेकर्स ने अपनी गलती पर संज्ञान लेते हुए फिल्म का पहला पोस्टर डिलीट कर नया और सही पोस्टर जारी किया।
This Dussehra, love will have no boundaries! #NamasteEnglandPoster@NamasteEngFilm @ParineetiChopra @RelianceEnt @PenMovies #VipulAmrutlalShah @jayantilalgada @sonymusicindia #BlockbusterMovieEntertainers pic.twitter.com/go4ELPX1CL
— Arjun Kapoor (@arjunk26) August 15, 2018
आपको बता दें कि, भारतीय कानून के मुताबिक इसका गलत नक्शा बनाना या दिखाना नेशनल मैप पॉलिसी (2005) का उल्लंघन है। इसके अलावा ये एक क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट 1961 के तहत दंडनीय अपराध भी है। अक्साई चिन पर भारत और चीन के विवाद हैं और 1962 की लड़ाई के बाद से ही इस इलाके पर चीन का अवैध कब्जा है।