कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री और पॉलिटिशियन नगमा ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। बता दें कि मोदी ने इसी दिन शाम पांच बजे अपने-अपने घरों से ताली, थाली या घंटी बजाकर एक-दूसरे का आभार जताने को भी कहा है।
ऐसे में एक्ट्रेस नगमा ने कोरोनावायरस को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे की याद दिलाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। नगमा ने ट्वीट कर कहा, “डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए 120 करोड़ का खर्चा और कोरोनावायरस के लिए सिर्फ ताली और थाली 1 दिल को कितनी बार जीतोगे मोदी जी।” नगमा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप केे लिए 120 करोड़ का खर्चा
और
कोरोना वायरस के लिए सिर्फ़ ताली और थाली ?
1 दिल को कितनी बार जीतोगे मोदी जी ??— Nagma (@nagma_morarji) March 20, 2020
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू से छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इन्हें ताली बजाने से कोई मदद नहीं मिलेगी। कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बुरे असर से निपटने के लिए नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए जाने चाहिए।
इस वायरस से अब तक इससे 258 लोग संक्रमित हो चुके हैं। शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी. शुक्रवार को कोरोना के 63 नए मामले सामने आए। कोरोना से भारत में अब तक चार लोगों की मौ’तें हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि 23 लोग इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।