सोमवार को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके अलावा क्रिकेटर कपिल देव और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को भी इस पुरूस्कार से नवाजा गया.
यह पुरस्कार हर साल दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से दिया जाता है. उन्होंने ही आरएसएस चीफ मोहन भागवत को पुरस्कार देने के लिए चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया था. यह पुरस्कार आमिर खान को उनकी फिल्म ‘दंगल’ के लिए दिया गया.
वहीं दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को क्रिकेट जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए इस विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. और फिल्म जगत में बेहतरीन योगदान के लिए वैजंती माला को भी सम्मानित किया गया.
— M.Sanjay (@MrSANJAYMISHRA) April 24, 2017
बता दें कि देश में असहिष्णुता को लेकर पिछले आमिर खान संघ के निशाने पर आ गए थे और उन्हें संघ नेताओं की और से पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया था.