भारतीय क्रिकेट टीम में एक बेहतरीन फील्डर रहें मोहम्मद कैफ काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के जवानों के लिए की गई उनकी एक अपील बड़ें पैमाने पर शेयर की जा रही हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक्स को लेकर मचे घमासान के बीच मोहम्मद कैफ देश की जनता से अपील करते हुए ट्रेनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा कर रहें भारतीय सेना के जवानों की मदद करने को कहा हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी जवानों की छुट्टी कैंसल की जा चुकी है. ट्रेन या बस में यदि आपको कोई जवान बिना सीट के दिखे तो उन्हें जगह दें.
मोहम्मद कैफ की सलाह लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. जिसे बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा हैं. उनके इस ट्वीट को अब तक हजारों में रिट्वीट किया जा चूका हैं.
Leave of all Jawans have been cancelled.
If in train or bus, you see a Jawan without a seat, do offer them a seat. pic.twitter.com/0WOE1j0hRd— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 4, 2016