
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह पहले ही फिल्मों में आ चुके हैं। बड़े भाई के बाद बहन दिशानी चक्रवर्ती भी अपनी पहचान बनाने को बेताब है। इन दिनों मिथुन की बेटी दिशानी सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए चर्चा में है।
दिशानी को फैशन का काफी ध्यान रहता और उनकी हर तस्वीर में यह बात नजर आती है। भले ही मिथुन दा की लाडली चर्चा में हो लेकिन कभी भी सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें पोस्ट नही करती। साफ सुथरी तस्वीरों की वजह से उनको हमेशा ही अच्छे कमेंट्स ही मिलते हैं। (eenaduindia)
विज्ञापन