चर्चित गायक मीका सिंह पर बत्तीस साल की एक माडल ने मंगलवार को छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई हैं. मीका ने भी जवाबी शिकायत दर्ज कराते हुए जबरन धन वसूली का आरोप लगाया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर वरसोवा थाने में भादंसं की धाराओं 354 (महिला की शील भंग करना), 323 (चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि माडल अक्सर मीका के घर जाया करती थी.
हालांकि आरोप खारिज करते हुए मीका ने शाम को जवाबी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि माडल उससे जबरन धन वसूलने का प्रयास कर रही थी.
विज्ञापन