लेबनानी-अमेरिकी स्टार मिया खलीफा के एक के बाद एक भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट आ रहे है। इसके साथ ही वह ट्रोलर्स को भी निशाने पर ले रही है। उन्होने हाल ही में ट्रोलर्स पर तंज़ कसा कि वह जब तक ट्वीट करती रहेगी कि उन्हे पैसे नहीं मिल जाते।
दरअसल, उन पर पैसा लेकर ट्वीट करने तक के आरोप लग रहे हैं। मिया खलीफा ने अमेरिका एक्ट्रेस अमांडा सर्नी के एक ट्वीट को रिट्वीट किया। अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने ट्वीट कर कहा है, ‘यह सिर्फ तंग करने के लिए है. मेरे कई सवाल हैं…मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं…क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे?’
We will keep tweeting until we’re paid!!!! #MAKETHISANAD https://t.co/Ra1udiStju
— Mia K. (@miakhalifa) February 6, 2021
अमांडा सर्नी के इस ट्वीट पर मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगी जब तक हमें पैसे नहीं मिलते।’
इसके अलावा उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मिया खलीफा भारतीय खाने का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में मिया खलीफा कहती हैं कि सोशल मीडिया पर इंसानियत के लिए चलाए जाने वाले अभिनय की वजह से उन्हें यह भारतीय खाना खाने को मिला है। उन्हें यह खाना कनाडा की मशहूर लेखिका रुपी कौर और कनाडा के सिख सांसद जगमीत सिंह ने भेजा है।
Thank you @rupikaur_ for this beautifully harvested feast, and thank you @theJagmeetSingh for the Gulab!!! I’m always worried I’ll get too full for dessert, so I eat it during a meal. You know what they say, one Gulab a day keeps the fascism away! #FarmersProtests pic.twitter.com/22DUz2IPFQ
— Mia K. (@miakhalifa) February 7, 2021
वीडियो में मिया खलीफा कहती हैं, ‘बहुत अच्छा लगता है जब आप कड़ी मेहनत करते हैं और उस मेहनत की बदौलत आप कुछ कमाते हैं। जैसे कि मैंने आज यह बहुत ही लजीज डिनर कमाया है। यह इंसानियत के तौर पर सोशल मीडिया पर चलाए जाने वाले कैंपेन की वजह से मुझे मिला है। हर चीज की कीमत होती है। मेरे काम के लिए मुझे समोसा और यह सब मिला है।’ उन्होने किसान आंदोलन का भी समर्थन किया।
Shoutout to the farmers 👩🏽🌾 pic.twitter.com/0w95qVjUL1
— Mia K. (@miakhalifa) February 7, 2021
उन्होंने भारतीय खाने के लिए रुपी कौर और जगमीत सिंह का शुक्रिया अदा किया है। मिया खलीफा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘धन्यवाद रुपी कौर, इस खूबसूरत दावत के लिए, धन्यवाद जगमीत सिंह, गुलाब (गुलाब जामुन) के लिए। मैं इसे खाने के साथ ही खाऊंगी। आपको पता है कि वे क्या कहते हैं, एक गुलाब रोजाना फासीवाद को दूर रखता है। #FarmersProtests।’