बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर इन दिनों अजमेर जिले की यात्रा पर हैं. इस दौरान उर्मिला ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती अजमेरी (रह.) की दरगाह में हाजिरी दी.
दरगाह में हाजिरी देने पहुंची उर्मिला ने मज़ार पर चादर और अकीदत के फुल पेश किए. उर्मिला ने इस दौरान दरगाह में मन्नत का धागा भी बांधा.
हालांकि अपने प्रशंसकों के कारण उन्हें जियारत के दौरान थोडा परेशान भी होना पड़ा. खादिम कुतुबुद्दीन सबी ने उन्हें जियारत करा कर दरगाह का तबरूक भी पेश किया.
सलवार- सूट के साथ सिर पर दुपट्टा डाल दरगाह पहुंची उर्मिला ने इस दौरान मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. जियारत कर वह सुरक्षा कर्मियों के पहरे में चली गई.
विज्ञापन