एक्टर कपल मलाइका अरोड़ा ख़ान और अरबाज़ ख़ान पिछले दिनों साथ डिनर करते देखे गए थे तो लगा था कि दोनों के रिश्ते पटरी पर लौट आएंगे। दोनों की 17 साल पुरानी शादी को बचाने के लिए अरबाज़ ख़ान के सुपरस्टार भाई सलमान ख़ान ने भी कोशिश की थी। हालांकि सलमान के मनाने पर भी मलाइका पर कोई असर नहीं हुआ था। वहीं अरबाज़ के पिता सलीम ख़ान ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि दोनों बालिग़ हैं और वो उनकी निजी ज़िंदगी में दखल देना नहीं चाहते…
एंटरटेनमेंट साइट स्पॉटबॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका ने अभी तलाक को लेकर वकील वंदना शाह से बातचीत की। कुछ मुद्दे हैं जिन पर मलाइका समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं। मलाइका चाहती हैं कि 14 वर्षीय बेटा अरहान उनके साथ रहें और उनकी तरफ़ से अरबाज़ को बेटे से मिलने की इजाजत रहे।
वेबसाइट के मुताबिक मलाइका ने वकील को बताया कि शादी ने उन्हें आर्थिक स्थिरता प्रदान नहीं की। बताया गया है कि मलाइका ने ये भी कहा कि अरबाज़ का परिवार चाहता है कि वो सादी और घरेलू ज़िंदगी जिएं, जिस पर वो सहमत नहीं हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मलाइका किसी भी वक्त तलाक के लिए पेपर दाखिल कर सकती हैं। (News24)