पैसों की वजह से अरबाज को तलाक दे रही हैं मलाइका !

एक वेबसाइट के मुताबिक मलाइका ने अरबाज खान से तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मलाइका ने अपनी तलाक की अर्जी में अपने ससुराल पक्ष पर तीन आरोप लगाए गए हैं। मीडिया में आई खबरों की मानें तो मलाइका ने तलाक के लिए वकील वंदना शाह से सहायता ली है।

वेबसाइट की खबर में लिखा गया है कि तलाक की दायर याचिका में कहा गया है ‘ कि मलाइका को तलाक चाहिए क्योंकि उनकी शादी असफल हो गई। उनके पति अरबाज पैसों से उनकी मदद नहीं कर पाते हैं।

दूसरे प्वाइंट में कहा है कि अरबाज और उनका पूरा परिवार चाहता हैं कि वह किसी आम गृहणी की तरह जीवन बिताए, जिसे करना उनके लिए मुश्किल है।

तीसरे प्वाइंट में मलाइका ने कहा है कि वह अरबाज को कभी की बच्चों के मिलने पर पाबंदी नहीं लगाएंगी लेकिन बच्चे उनके ही पास रहेंगे। (eenaduindia)

विज्ञापन