कलर्स टेलीविज़न पर आने वाले स्वाभिमान में नज़र आने वाली नैना यानी अंकिता शर्मा डांस की दीवानी हैं. वह अक्सर अपना डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘लौंग लच्छी’ पर डांस करती नज़र आ रहीं है. अंकिता का यह डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि, अंकिता के डांस को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. अंकिता की फैन फॉलोइंग एक ही सीरियल के बाद बहुत बढ़ गई है. साथ ही स्वाभिमान सीरियल में उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है. वह ‘लौंग लच्छी’गाने पर पुरे एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रहीं है. जिसे देखकर उनके फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है.
हाल ही में स्वाभिमान सीरियल की नैना का किरदार निभाने वाली अंकिता शर्मा इस सीरियल से पहले भी कई सीरियल में काम कर चुकीं है. वह सोनी टीवी के धारावाहिक बात हमारी पक्की है तथा रंगरसिया में कार्य कर चूकी है. इनके अलावा इन्होंने चक्रवर्तीं अशोक सम्राट तथा अमृत मंथन में कार्य कर चूकी है. दर्शक भी उन्हें काफी पसंद कर रहे है.