देखे श्रीदेवी के आखिरी लम्हों की कुछ यादगार तस्वीरें

sri

sri

हिंदी फिल्मों की जानीमानी अदाकारा श्रीदेवी का हृदय गति रुकने से बीती रात दुबई में निधन हो गया. श्रीदेवी अपने भतीजे की शादी में शामिल होने अमीरात गई थीं.

श्रीदेवी अपने परिवार के साथ मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. जिस वक्त यह घटना घटी उनके पति बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी उनके साथ थीं.

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म कंधन करुणई से कर दी थी. श्रीदेवी ने बॉलीवुड में एंट्री साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फ़िल्म ‘सोलहवां साल’ के जरिए की थी.

हालंकि उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली. इस फिल्म में उनके अपोजिट जितेंद्र नजर आये थे. यह फिल्म 1983 ब्लॉकस्बस्टर फिल्म थी. साल 1997 में फ़िल्म ‘जुदाई’ के बाद से श्रीदेवी 15 सालों के लिए फ़िल्मों से ग़ायब हो गईं और फिर 2012 में फ़िल्म इंग्लिश-विंगलिश में नज़र आईं थी.

View this post on Instagram

Antara Marwah❤️❤️??

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

विज्ञापन