रूस के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट खबीब नर्मागोमेडोव ने रविवार को आयरलैंड के कोनोर मैकग्रेगर को हरा दिया। खबीब ने करियर का लगातार 27वां फाइट अपने नाम किया। यूएफसी बाउट में यह उनकी ग्यारहवीं जीत है। इसमें वे अब तक नहीं हारे। खबीब को जीतने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने बधाई दी।
यूएफसी लाइटवेट चैम्पियन खबीब ने मैकग्रेगर को शुरुआती दौर के पहले मिनट में ही जमीन पर पटक दिया था। खबीब के सामने मैकग्रेगर किसी तरह तीसरे राउंड तक टिके रहे। चौथे राउंड में खबीब ने उन्हें जमीन पर फिर से पटक दिया।खबीब के रिंग से टकराने के बाद किसी तरह मैकग्रेगर खुद को बचा लिया।
इस दौरान मैकग्रेगर और उसके साथियों ने खबीब को उनके धर्म के खिलाफ बोलकर उकसाया। जिसके बाद वे खुद को न रोक सके और उन्होने दर्शकों के बीच मौजूद मॅक्ग्रेगोर के साथी से हाथापाई की जबकि रूसी टीम के एक सदस्य ने रिंग में पहुंचकर मॅक्ग्रेगोर पर हमला किया।
"He talk about my religion."
"He talk about my country."
"He talk about my father.""Why people talk about I jump over the cage?"
Khabib shares his view after the ugly scenes at UFC 229. pic.twitter.com/YMKU2PSSEg
— UFC on BT Sport (@btsportufc) October 7, 2018
खबीब ने अपना माइक फेंका और रिंग के बाहर कूद पड़े और मॅक्ग्रेगोर के साथी डिल्लन डेनिस पर प्रहार शुरू कर दिया। इसके बाद एक रूसी समर्थक रिंग में कूद गया और मॅक्ग्रेगोर के सिर के पीछे मारा। बाद में दोनों को बाहर ले जाया गया और बेल्ट का वितरण भी नहीं किया गया। हालांकि खबीब को विजेता घोषित किया गया।
नेवेदा स्टेट एथलेटिक कमिशन ने पूरे बवाल का फुटेज देखने के बाद खबीब के दो मिलियन डॉलर का चेक रोक दिया, वहीं मॅक्ग्रेगोर को तीन मिलियन डॉलर का भुगतान करने का निर्णय लिया गया।