कैटरीना कैफ बोलीं, मैं यहां मस्ती करने नहीं आई हूं

Katrina Kaif said: I am not here to have fun
बीते कुछ दिनों से अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कटरीना कैफ के प्रेम संबंधों में खटास पडने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। इस पर कैटरीना ने पहली बार खुलकर अपनी बात कही है।
katrina-56a4637f345d1_exlst
रणबीर और कटरीना के ब्रेकअप में  सलमान खान का भी नाम उछाला जा रहा है। मीडिया में आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि रणबीर से रिश्ता तोडने के बाद कैट ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान से एक पार्टी में गुपचुप मुलाकात की। इसको लेकर कैटरीना से सवाल हुआ।
इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ के प्रमोशन में व्यस्त कैट ने सलमान से ब्रेकअप से पहले मुलाकात पर बीबीसी से कहा ‘मुझे किसी के कुछ बोलने से फर्क नहीं पडता। मैं अपनी निजी बातों को निजी ही रखना पसंद करती हूं।’
कैट ने सलमान के साथ गुपचुप मुलाकात की खबरों को नकारते हुए कहा, ‘ऐसी खबरों को मैं तवज्जो नहीं देती।’ अपने करियर का जिक्र करते उन्होंने कहा, ‘मेरे पास दो-चार नौकरियां नहीं हैं। मेरे पास सिर्फ एक ही नौकरी है-अभिनय करना और उसी पर मैं निर्भर हूं।’
कैटरीना का कहना है कि ‘फिल्म में अभिनय के बाद उसका प्रमोशन करना मेरे काम का हिस्सा है और मैं उसी के तहत मीडिया से मिलती हूं और अपनी फिल्म के बारे में बताती हूं।’
कैट ने कहा, ‘मैं यहां मस्ती करने नहीं आई हूं। मैं इंडस्ट्री में काम करती हूं और उसी के सिलसिले में मुझे बात करना पसंद है।’
चार्ल्स डिकेंस के मशहूर उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशंस’ पर आधारित फिल्म ‘फितूर’ में कटरीना फिरदौस की भूमिका में दिखेंगी। उनके अलावा फिल्म में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर भी हैं, जो नूर का किरदार निभा रहे हैं।
इस रोमेंटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। 12 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू बेगम हजरत की भूमिका में नजर आएंगी।

 

साभार अमर उजाला

विज्ञापन