बॉलीवुड की ‘बार्बी गर्ल’ कैटरीना कैफ ने शाहिद कपूर के साथ काम करने से इंकार कर दिया. उन्होंने शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में काम करने से मना कर दिया.
बताया जा रहा कि कैटरीना इस फिल्म को करना चाहती थीं. लेकिन डेट्स नहीं होने की वजह से उन्होंने ऐसा किया. इस फिल्म में उनका किरदार उत्तराखंड की एक वकील का था. लेकिन डेट्स नहीं होने का कारण उन्हें यह प्रॉजेक्ट छोड़ना पड़ा.
इस रोल के लिए कैटरीना को छोटे शहर की लड़की जैसा लुक लेना पड़ता और उत्तराखंड में बोली जाने वाली भाषा का उच्चारण सीखना पड़ता. यह सब करने के लिए कैटरीना को काफी समय की जरूरत थी. इसलिए कटरीना ने फिल्म के शुरुआती चरण में ही खुद को इससे अलग कर लिया.
कैटरीना इन दिनों आनंद एल रॉय की फिल्म में व्यस्त हैं जिसमें शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा कैटरीना ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तानी’ की शूटिंग कर रही हैं.