कटरीना मुझे ‘पापा’ कहने की हिम्मत नहीं कर सकतीं : ऋषि कपूर

नई दिल्ली :अभिनेता ऋषि कपूर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। ऋषि कपूर ने हाल में साफ़ किया कि उनका बेटा रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ भले ही रिलेशनशिप में हो सकते हैं लेकिन कटरीना उन्हें पापा कहने की हिम्मत नहीं करेंगी।

ऋषि कपूर ने कहा, “एक अखबार ने हाल में रिपोर्ट छापी थी कि उसने (कटरीना) मुझे पापा कहना शुरू कर दिया है। बकवास, वो मेरे साथ ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर सकतीं। मुझे हमेशा क्यों उसकी (रणबीर) की निजी ज़िंदगी में घसीटा जाता है। मैं वैसा नहीं हूं जो सवालों से पीछा छुड़ाऊं। जहां तक मेरा सवाल है तो कटरीना बहुत ही अच्छे बर्ताव वाली है। मैंने कटरीना के साथ नमस्ते लंदन में काम किया है।”

ऋषि कपूर ने 5 जनवरी को रणबीर की एक्स गर्ल फ्रैंड दीपिका पादुकोण को भी जन्मदिन की बधाई दी। बता दें कि 2010 में ‘कॉफी विद करन’ कार्यक्रम में दीपिका और सोनम के रणबीर पर कुछ कमेंट करने पर ऋषि कपूर बहुत भड़के थे। उस वक्त ऋषि ने कहा था कि ये अंगूर खट्टे वाली बात हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि दीपिका और सोनम ने ऐसे कमेंट देकर अपनी क्लास दिखाई है। साभार: न्यूज़ 24

विज्ञापन