करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता हैं’ के लिए 18 साल बाद मांगी माफी, लेकिन क्यों ?

Everywhere I Go I Am Scared Says Karan Johar

Everywhere I Go I Am Scared Says Karan Johar

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करन जौहर ने अपनी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता हैं’ के लिए दर्शकों से 18 साल के लम्बे अंतराल के बाद अब माफ़ी मांगी हैं. ये माफ़ी उन्होंने फिल्म में काजोल के अंजलि वाले किरदार के लिए मांगी हैं.

उन्होंने कहा कि ‘मैंने अंजलि के किरदार को शुरू में छोटे बालों के साथ और टॉमबॉय की तरह दिखाया था और बाद में जब वह बहुत फेमनिन हो जाती है, उसके बाल बड़े हो जाते हैं और वह साड़ी पहनने लगती है, तब उसे उसका प्यार मिलता है. दरअसल यह बहुत ही हास्यास्पद था. मुझे आज भी इस गलती पर अफसोस होता है. मैं इस गलती के लिए माफी मांगता हूं.’

जब करन से पूछा गया कि उन्हें इस गलती का एहसास कब हुआ तो उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा कि उस समय फिल्म देखने के बाद शबाना आजमी जी ने मुझसे फोन करके पूछा था, क्यों अंजलि को केवल इसलिए रिजेक्ट कर दिया जाता है क्योंकि उसके बाल छोटे हैं और वह बास्केटबॉल खेलती है? और फिर वह साड़ी पहनने वाली महिला बन जाती है तो उसे उसका प्यार मिल जाता है!

करन ने कहा मैं इस गलती के लिए माफी मांगता हूं. करन ने इस बात का खुलासा अपने फेमस शो ‘कॉफी विद करन’ में किया हैं.

विज्ञापन