मुंबई. हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “जितनी भी महिलाओं के साथ मीडिया ने मेरा नाम जोड़ा, उससे ज्यादा चांस तो मेरा पोप डेन के साथ हैं।” दरअसल, ऋतिक ने ये ट्वीट कंगना के लिए किया, जिन्होंने एक इंटरव्यू में उन्हें अपना सिली एक्स कहा था, जिसके बाद ये कन्फर्म हो गया कि वो दोनों कभी रिलेशनशिप में थे।
कंगना ने क्या कहा था…
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से जब ये पूछा गया कि क्या उन्होंने ऋतिक रोशन की वजह से ‘आशिकी-3’ छोड़ी तो उन्होंने कहा, “हां, मैंने भी ऐसे रयूमर्स सुने हैं। मुझे नहीं पता की सिली एक्स पार्टनर्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकते क्यूं करते हैं। मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो चुका है और मैं पुरानी बात नहीं दोहराना चाहती।” हालांकि, कंगना के इस बयान से ये भी साफ हो गया कि वो और ऋतिक अब साथ नहीं है।
आपको बता दें कि, जब ऋतिक और सुजैन की सेपरेशन की खबरें आई थी। उस वक्त कंगना को भी इस अलगाव के लिए जिम्मेदार माना गया था। क्योंकि, कंगना और ऋतिक की बढ़ती नजदीकियां सुजैन को पसंद नहीं थी, जिस वजह से सुजैन ऋतिक से दूर हो गई।
कंगना और ऋतिक ने ‘काइट्स’ और ‘कृष 3’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इसके बाद ही इनके लिंक अप की खबरें सामने आई थीं।
साभार http://bollywood.bhaskar.com/
विज्ञापन