कंगना बनी हिमाचल की ब्रांड एम्बेसडर

Kangana made brand ambassador of Himachal

बॉलीवुड में क्वीन के नाम मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भेजा गया ब्रांड एम्बैसेडर का प्रपोजल स्वीकार लिया है।

kangna r

कंगना हिमाचल की ब्रांड एम्बेसडर बन गई है। इस संबंध में फरवरी माह में हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ कंगना रनौत की बैठक होगी, जिसमें पर्यटन को बढावा देने बारे विचार-विमर्श होगा। हालांकि अभी कंगना रनौत को इसके लिए दी जाने वाली फीस पर विचार सामने नहीं आया है।

इस बारे में शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन ने कहा है कि कंगना हिमाचल पर्यटन को बढावा देने के लिए एक महान चेहरा बनेंगी। ऎसे में यह कहना संभव है कि कंगना हिमाचल में बेहद सुधार करने के साथ-साथ कई सुविधाए लाएगी।

साभार http://www.khaskhabar.com/

विज्ञापन