तमिल ‘बिग बॉस’ से टीवी पर अपनी शुरूआत करने वाले कमल हासन को पर धर्माविरोधी बयान देने का आरोप लगा है। हिंदी मक्कल काची ने रियल्टी शो बिग बॉस के तमिल संस्करण पर प्रतिबंध लगाए जाने कमल हासन को तमिल संस्कृति को गंदा करने को लेकर गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस को दी गई शिकायत में राष्ट्रवादी हिंदी पार्टी ने मांग की कि, “शो के प्रतिभागियों जैसे ओविया, नमिता, गंजा करुप्पा, हरथी को गिरफ्तार किया जाए। इतना ही नहीं, संगठन ने शो के अश्लील होने की भी बात कही।
साथ ही संगठन ने कहा कि, “इस शो में प्रतिभागी अश्लील टिप्पणी कर रहे हैं और 75 प्रतिशत लोग शो में न्यूड घूम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह तमिल संस्करण का अपमान है। ऐसे में शो को प्रतिबंधित किया जाए।”
तमिल ‘बिग बॉस’ का स्टार विजय पर 25 जून से टेलिकास्ट हो रहा है। इस शो के जरिए ही कमन हासन ने टीवी पर अपनी शुरुआत की है।